युवाओं में आज-कल स्मार्टफोन वॉच का चलन काफी देखा जा रहा है. सभी बड़ी कंपनियों ने भी अपने स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दिए है. स्मार्ट वॉच सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा एपल के प्रोडक्ट की है. इन स्मार्ट वॉच की कीमत भी अलग-अलग है. ऐसा नहीं है की स्मार्ट वॉच महंगी ही मिल रही है. चाइनीज कंपनियों की स्मार्टवॉच आपको सस्ती कीमत में भी मिल जाएगी. Mobicell की स्मार्ट वॉच तो मात्र 1300 रूपये में उपलब्ध है. आइये जानते है इस स्मार्ट वॉच के खास फीचर्स के बारे में. इस स्मार्ट वॉच में मौजूद 1.3 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आप वीडियो भी बना सकते हैं. ये सभी फीचर्स बहुत ही कम कम्पनीय अपने स्मार्ट फोन में दे रही है. यही नहीं स्मार्ट वॉच में कंपनी सिमकार्ड एक्सेस वाला फीचर भी दे रही है. स्मार्ट वॉच में स्टोरेज के लिए इसमें मेमोरी कार्ड का विकल्प भी यूजर को मिलता है. कंपनी अपनी 1300 रूपये वाली स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ की मदद से फोन से कनेक्ट करके हेल्थ बैंड या फिट बैंड की तरह भी उपयोग करने का विकल्प भी दे रही है. इस वॉच में ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सऐप जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट के नोटिफिकेशन भी वॉच में आप देख सकते हैं. डीएमएसआरडीई ने बनाया अभेद्य सुरक्षा कवच तीन डिस्प्ले वाले फोल्डेबल डिवाइसेज अब फोन से चलाइये कूलर