रिलायंस जियो के नए आंकड़े सामने आये, जानिए कितने प्राइम मेंबर बने !

रिलायंस जियो के नए आंकड़े सामने आये है. रिपोर्ट की माने तो 90 प्रतिशत ग्राहकों ने इसकी प्राइम सदस्यता को चुना है. यह जानकारी बैंक ऑफ़ अमेरका मेरिल लिंच की रिपोर्ट में सामने आयी. उसके अलावा साल की शुरुआत में जियो ने अपना सब्क्रिप्शन शुरू किया था. अध्ययन के अनुसार यह निकल के सामने आया है कि 76 प्रतिशत ग्राहक उसकी योजना के प्रमोशन के बाद भी सेवाओं को जारी रखने की इच्छा रखते है. रिपोर्ट की माने तो 80 प्रतिशत यूजर जियो सिम रखते है. 90 प्रतिशत यूजर के पास जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन है. 84 प्रतिशत ने जियो के मासिक टॉपअप का भुगतान किया है.

रिपोर्ट की माने तो यह थोड़ा मजेदार है कि  केवल 5 प्रतिशत  ही लाइफ हैंडसेट का इस्तेमाल कर रहे है. जबकि 40 प्रतिशत समसुंग एव इसके अलावा 7 प्रतिशत लोगो आईफोन को उपयोग में ले रहे है. यह ऑनलाइन सर्वे जून माह के मध्य में सम्पन्न किया गया है. इससे 1000 उपभोक्ताओं में शामिल किया गया था. ये ग्राहक बाजार के पुरे उपयोगकर्ता का नहीं बल्कि उच्च श्रेणी के उपयोगकर्ता का है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

मार्केट में आया नया वाटर प्रूफ इयरफोन, जानें कीमत !

इन शानदार फीचर्स से लैस है Instax Mini 9 कैमरा, जानिए !

क्या आप जानते है Top 5 Powerful Smartphones !

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानिए !

क्या अपने अभी तक नहीं देखा iPhones पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट !

Related News