बच्चे को कुचल कर थाने भागा टैंकर चालक

इंदौर/ब्यूरो। नगर निगम के टैंकर ने 8 वर्षीय मोहम्मद फराज की जान ले ली। सुभाष मार्ग की ओर से आ रहा टैंकर चालक इतना लापरवाह था कि लोगों के शोोर मचाने के बाद भी वह नहीं रुका, बल्कि टैंकर लेकर थाने की तरफ भागा और पुलिसकर्मियों की गाड़ियों को चपेट में लेता गया जिसमें दो पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

जिंसी में रहने वाले मोहम्मद अरफात उर्फ गुल्ली पहलवान का बेटा मोहम्मद फराज मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने गया था। शाम को वह कुरकुरे खाते हुए घर लौट रहा था तभी काली टंकी के सामने हादसे का शिकार हो गया। चालक ने तेज रफ्तार में टैंकर मोड़ा और मोहम्मद फराज पर पिछला पहिया चढ़ा दिया।ताजिए देखने गए युवकों ने शौर मचाया और चालक को टैंकर रोकने के लिए इशारा किया मगर वह और तेज चलाने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मासूम फराज को रौंदने के बाद भी टैंकर चालक रुका नहीं था। लिहाजा फराज को करीब 15 फीट घसीटते हुए ले गया।शरीर के चीथड़े सड़क पर फैल गए। भीड़ को यह तो पता चल गया कि टैंकर ने बच्चे की जान ली है, लेकिन बच्चा कौन था यह पता नहीं चल सका। आधे घंटे बाद बच्चे के दादा भी देखने आए तो उसकी चप्पल और शर्ट देख कर पहचाना।लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया और कहा कि पुलिसकर्मियों ने आने में देरी कर दी। सूचना के 20 मिनट बाद दो पुलिस जवान ही आए थे। स्थिति संभालने के लिए डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी,एडीसीपी-जयवीरसिंह भदौरिया,एसीपी राजीवसिंह भदौरिया सहित चार थानों के बल को आना पड़ा। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और दुकानें बंद करवा दी। करीब दो घंटे बाद समझाइस के बाद भीड़ को हटाया गया। टीआइ राहुल शर्मा के मुताबिक चालक का नाम इंद्राज विदिशा है।

इंदौर, उज्जैन महापौर समेत प्रदेश के पालिका और परिषद के अध्यक्षों ने ली शपथ

पोषण पुनर्वास केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ किया गया

रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया अधिकारी, लोकायुक्त ने सबके सामने उतरवाई पैंट

Related News