चाय के प्याले भी खोलते है घर के छिपे हुए राज़

आप जब भी अपने मित्र या किसी रिश्तेदार के घर जाते है वह आपका स्वागत चाय से करता है. और भी कई मौकों पर चाय का प्रचलन है जैसे आपको किसी से बात करना है तो आप कहेंगे चलो चाय पीते है या कोई बड़े व्यापारिक समझोते करना हो तब भी चाय का ही बहाना बनाया जाता है. यहाँ तक की जब आप विवाह के लिए किसी के घर लड़की देखने जाते है तो लड़की भी आपके समक्ष चाय लेकर ही आती है ये परंपरा कई वर्षो से प्रचलन में है. किन्तु क्या आप जानते है की व्यक्ति के स्वभाव का पता उसके घर में उपस्थित चाय के कप और प्याले से भी लगाया जा सकता है. आइये जानते है की इस विषय पर मनोवैज्ञानिक क्या कहते है?

साधारण कप – वह व्यक्ति जिनके घरों में साधारण कप का उपयोग होता है उन्हें अपने जीवन में सादगी पसंद होती है और वह स्पष्टवक्ता होते है.

रंग-बिरंगे कप – जो लोग रंग-बिरंगे कप का इस्तमाल करते है उन्हें अपने जीवन की हर एक ख़ुशी को खुलकर जीना पसंद होता है.

गाढ़े रंग के कप – जिनके घर में गाढ़े रंग के कप होते है वह लोग खुले विचारों के होते है.

चाय का सेट – जिन लोगों के घर में चाय के सेट का उपयोग किया जाता है वह अपने जीवन में आडंबरों को अधिक महत्व देते है और इन्हें दिखावा अधिक पसंद होता है.

अलग स्टाइल के कप – जिन लोगों के घर में अलग स्टाइल के कप का उपयोग किया जाता है वह लोग अपना जीवन उत्सुकता के साथ जीते है और उन्हें अपने जीवन में रोमांच अधिक पसंद होता है.

बड़े कप – जिन लोगों के घर में बड़े आकार के कप होते है अपने परिवार से लगाव होता है

 

हाथ की पाँचों उंगलियाँ जानें क्या कहती है आपके बारे में

सौभाग्यशाली होता है वो इंसान जिसके पैर में होती है ये रेखा

आपकी उंगली के ये तिल आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकते है

इस तरह से किसी भी लड़की का चेहरा देखकर जानिये उसका स्वाभाव ?

 

Related News