बैटिंग ब्लॉक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है?

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर ने जनवरी 2011 में टेस्ट क्रिकेट में 51वां शतक किस देश के विरुद्ध बनाया था? उत्तर द. अफ्रीका

समाचारों में वहुचर्चित ‘वाडा (WADA) कोड’ सम्बन्धित है– उत्तर खेलों से

बैटिंग ब्लॉक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है ?  उत्तर कबड्डी

कौन सा पुरस्कार भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों में से एक है?  उत्तर – अर्जुन अवार्ड

कबड्डी खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है? उत्तर 7

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किसे पुरस्कार दिया जाता है ? उत्तर अर्जुन पुरस्कार

रोजर फेडरर किस खेल का विख्यात खिलाड़ी है ? उत्तर टेनिस

भारत के किस निशानेबाज को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक अगस्त 2008 में प्राप्त हुआ ? उत्तर अभिनव बिन्द्रा 

पंकज आडवाणी कौनसे खेल से सम्बन्धित हैं ? उत्तर बिलियर्ड

भारत का पहला वैज्ञानिक साहित्यिक कौन था?

भारत की सबसे बड़ी स्थापित सेना कौन सी है?

‘सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक’ लॉन्च करने वाला पहला राज्य कौन है?

Related News