हाल ही में कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर एम मनिकंदन के घर पर चोरी हुई है तथा चोरों ने उनके घर से लगभग एक लाख रुपये कैश और पांच सोने के सिक्के चुरा लिए हैं. चुराई गई चीजों में मनिकंदन के नेशनल फिल्म अवॉर्ड वाले मैडल भी थे. अब दिलचस्प और हैरान करने वाली खबर ये है कि इन चोरों का दिल पसीज गया तथा वो मनिकंदन के मैडल लौटा गए हैं. प्राप्त खबर के मुताबिक, फिल्म निर्देशक एम मनिकंदन के घर से कुछ कैश, सोना और मेडल्स चुराने वाले इन चोरों का दिल नरम पड़ गया तथा वो माफी मांगने वाले एक नोट के साथ, सिर्फ मैडल लौटा गए हैं. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात को ये चोर अचानक उसिलमपट्टी, मदुरै (तमिलनाडु) में मनिकंदन के घर पहुंचे तथा एक पॉलिथीन बैग में मैडल वापस कर गए. उन्होंने साथ में एक नोट भी छोड़ा, और बिना किसी की नजर में आए वापस चले गए. हालांकि, 8 फरवरी को मनिकंदन के घर हुई इस चोरी में 1 लाख रुपये तथा सोने के सिक्के भी समिल्लित थे, जो चोरों ने वापस नहीं किए हैं. चोरों ने एक रफ पेपर पर तमिल में लिखा था, 'सर, हमें माफ कर दीजिए, आपकी मेहनत आपकी है.' पुलिस ने बताया कि जब मनिकंदन, अपने परिवार के साथ चेन्नई में थे तब कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुसे तथा अवॉर्ड्स, कैश और ज्यूलरी उड़ा ले गए. मामले में मुकदमा दर्ज करने वाली उसिलमपट्टी पुलिस, इन चोरों की तलाश में जुटी हुई है. एम मनिकंदन का नाम पहली बार 2014 में पूरे देश में खबरों का हिस्सा बना था. 2014 में उनकी ऑरिजिनल तमिल फिल्म 'Kaaka Muttai' (The Crow's Egg) को 'बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म' का राष्ट्रिय पुरस्कार मिला था. 2022 में विजय सेतुपति के साथ उनकी फिल्म 'Kadaisi Vivasayi' (The Last Farmer) को देश भर के क्रिटिक ने बहुत सराहा था. इस फिल्म को 'बेस्ट तमिल फिल्म' कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. मनोरंजन जगत से आई दुखद खबर, पंखे से लटका मिला इस अदाकारा का शव 'मैं एक बुरा किसर हूं...', करण जौहर के सामने बोले इमरान हाशमी रणबीर कपूर के बाद 'रामायण' में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री! निभाएंगे ये किरदार