भारत में Snapchat का सच !

Snapchat के सीईओ के इवान स्पीगल के बयान के मुताबिक भारत को गरीब बताया गया. इस बयान के आते ही सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग पर Snapchat  के ऑफिसियल अकाउंट पर जाकर के आप देख सकते है कि किस तरीके से लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गौरतलब है की 2017 में नंबर 1 सोशल मीडिया का स्थान पाने के बाद snapchat इस तरह के बयान दे रहे है. लेकिन Snapchat यह नहीं जानते है कि जिस देश के लिये वह टिपण्णी कर रहे है,

मोबाइल इंटरनेट यूजर भारत में सर्वाधिक है, उसके बाद स्नैपचैट को यूज़ करने वाले 40 लाख यूजर है. जबकि इसके सही आंकड़ों कि कोई जानकारी भी नहीं है. आकंड़ो के धीरे धीरे बढ़ रहे है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

फ्लिपकार्ट ने फंडिंग से जुटाए 1.4 बिलियन डॉलर

स्नेपडील ने अपने कर्मचारियों को लिखा उनकी भलाई का पत्र

फेसबुक का रॉकेट फीचर v/s स्नैपचैट के सर्च फीचर

शाहिद-मीरा से भी कही ज्यादा टेलेंटेड है उनकी बेटी मीशा देखे Photos में नटखट अदाएं

 

 

 

Related News