फेसबुक के इस फीचर को ज्यादा इस्तेमाल करना आपको ब्लॉक करवा सकता है.

फेसबुक पर यु तो काफी सारे फीचर्स दिये हुए है. जो आपको सोशल मीडिया का बढ़िया अनुभव देने में मदद करते है. इन फीचर में एक ऐसा फीचर भी है, जिसे आप शयद ही अच्छी तरह से जानते होंगे. शायद आप अनुमान नहीं कर पाए, हम बात कर रहे थे, फेसबुक के पोक फीचर. फेसबुक के इस फीचर का उपयोग उस स्थिति में किया जाता है. जब आपका कोई दोस्त लोग टाइम से आपको मैसेज नहीं करता तो उसको याद दिलाने के लिये की आपकी फ्रेंड लिस्ट में वो है या फिर जब किसी दोस्त को आप जानते है,

लेकिन वो आपकी फ्रेंडलिस्ट में ऐड नहीं है. तो उसके प्रोफाइल पर जाकर आप उसको पोक कर सकते है. पोक का मतलब लोगो गुदगुदाने से समझते है.  लेकिन अगर आप अनयूज़फुल उपयोग में लेंगे तो फेसबुक आपको बैन कर सकता है. फेसबुक गाइडलाइन के मुताबिक अनवांटेड ओर अननेसेसरी पोके आपको दुविधा में डाल देता है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

जरा अमीर बनके तो देखे Taps to Riches एंड्राइड गेम

Heroes Infinity गोड्स फ्यूचर फाइट एंड्राइड गेम

फेसबुक लाया नई एप्प अब आपके बच्चो की हर सोशल मीडिया पर होगी आपकी नज़र

 

Related News