दुनिया का पहला Fidget spinner फोन भारत में हुआ लांच

हांगकांग की मोबाइल टेक्‍नोलॉजी कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (एचके) लिमिटेड ने भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए अपना नया पहला फीचर फोन K188 लांच किया है. जिसके बारे में मोबाइल टेक्‍नोलॉजी कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (एचके) लिमिटेड ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फीचर फोन है. फीचर फोन K188 की कीमत 1200-1300 रुपए के बीच बताई गयी है. स्पिनर मोबाइल K188 एक कॉम्‍पैक्‍ट गैजेट है, जो स्‍मार्टफोन के लिए एक ब्‍लूटूथ डिवाइस की तरह भी काम करता है. 

दुनिया के पहले फि‍जिट स्पिनर मोबाइल K188  मल्‍टीमीडिया ऑप्‍शन जैसे इमेज, वीडियो और इंटरनेट के साथ ही म्‍यूजिक सपोर्ट के साथ लांच किया गया है. जिसमे इन फीचर्स का इस्तेमाल इस मोबाइल में किया जा सकता है. यह फोन 8जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी के साथ दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 280 एमएएच की बैटरी दी गयी है. जो आपकी पसंद बन सकता है. 

फि‍जिट स्पिनर मोबाइल K188  फीचर फोन के साथ  F05 फीचर फोन भी लांच किया है, जो कि ए-जीपीएस टेक्‍नोलॉजी के साथ दिया गया है. इसकी कीमत 1500-1700 रुपए के बीच है. यह दोनों फोन सितंबर अंत से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाए जायेंगे. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Lenovo K8 स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ हुआ लांच

XIAOMI की दिवाली सेल हुई शुरू, 1 रूपये में खरीद सकते हो स्मार्टफोन

Pixel व Nexus स्मार्टफोंस में Oreo अपडेट के बाद खड़ी हुई यह समस्या

Nokia 2 स्मार्टफोन नवंबर में होगा लांच, जानकारी आयी सामने

Karbonn K9 Smart Grand स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

 

Related News