अभी तक अपने कई तरह की बातें सुनी होंगी और इसी के साथ कई तरह की अलग अलग चीजें भी देखीं होंगी. पर कई बार हर किसी के मन में ऐसे सवाल पैदा हो जाते है कि आखिर ये वस्तु पहले किस तरह की दिखती होगी. जी हां आज भी आपके मन में यही सवाल उठते होंगे कि आखिर किसी भी प्रकार की चीज या वस्तु जैसे पेंसिल पहले किसी दिखती होगी, या फिर दुनिया की पहली पेंसिल कैसी होगी, तो चलिए जानते है इसके बारें में.... क्या आप भी इस बारें में जानना चाहते है कि आपकी पढ़ाई की साथी आपकी पेंसिल का सबसे पहला रूप कैसा था? विश्व की पहली पेंसिल ग्रेफाइट छड़ों का एक गुच्छा मा‍त्र थी जिन्हें एक डोरी से बाँधा जाता था। जिसके उपरांत किसी ने सोचा कि ग्रेफाइट छड़ को एक लकड़ी की खोखली छड़ के अंदर रख देना चाहिए। जोसेफ रिचेंडॉरफर प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने पेंसिल के टॉप पर रबर लगाने के बारे में सोच लिया। ताकि लिखते समय हुई गलतियों को आसानी से ठीक कर पाए। शायद इस बारें में आप नहीं जानते होंगे कि आपकी एक पेंसिल से आप 35 मील लंबी लाइन खींच सकते हैं या अंग्रेजी के 50,000 शब्द लिख सकते हैं। पहले मुर्गी आई या अंडा? आखिरकार मिल ही गया इस पेचीदे सवाल का जवाब भारत के उत्तरी भाग में जल्द बढ़ेगी ठंड की मार अचानक रुक गई छोटी बच्ची की सांसें, फिर पालतू कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि मिल गई नई जिंदगी