सीएम योगी से मिलने की जिद कर पेड़ पर चढ़ गया युवक, मान-मनौवल में जुटे पुलिसकर्मी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलने की जिद पर अड़ा एक युवक लखनऊ में पेड़ पर चढ़ गया। गौतमपल्‍ली थाने के ठीक बगल में मौजूद पेड़ पर चढ़े युवक को देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। पुलिसकर्मी उसे समझाबुझाकर किसी प्रकार नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने किसी तरह इस युवक को पेड़ से नीचे उतरने के लिए मना लिया। युवक के पेड़ से उतरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। 

पूछताछ में युवक का नाम कल्‍लू पता चला है और वह मुजफ्फरनगर का निवासी है। शुक्रवार की सुबह-सुबह गौतमपल्‍ली थाने के पास मौजूद पीपल के एक पेड़ पर कल्‍लू युवक चढ़ गया। उसके अनुसार, वह लखनऊ सीएम योगी से मिलने के लिए आया था। पेड़ पर चढ़े युवक के संबंध में जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को समझाना शुरू किया, तो उसने ऊपर से कुछ कागज नीचे फेंके। इन कागजों पर लिखा था कि, 'मैं यहां योगी जी के दर्शन करने आया हूं। जब तक योगी अपने कीमती समय में से मुझ गरीब से मिलने के लिए 10 मिनट क समय नहीं निकाल लेते तब तक भूखा रहकर भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा। नीचे नहीं आऊंगा।'

इन कागजों में कल्‍लू ने सीएम योगी से मिलने की गुहार लगाई थी। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे समझाते हुए भरोसा दिलाया कि उसकी समस्‍याओं का निराकरण किया जाएगा, मगर कल्‍लू लगभग दो घंटे तक नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। उसका कहना था कि वह सीएम योगी का दर्शन करना चाहता है। उनका थोड़ा वक़्त चाहता है। युवक की इस मांग पर नीचे मौजूद पुलिसकर्मी उसे आश्‍वासन देते हुए नीचे उतारने की कोशिश करते रहे। नीचे कुछ पुलिसवाले कंबल लेकर भी खड़े हुए थे, ताकि अगर कहीं कल्‍लू पेड़ पर से अचानक कूद पड़े तो उसे बचाया जा सके। 

इमरान खान को गोली लगने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

पहाड़ से घर पर गिरी चट्टान, भरभराकर टूटा मकान, मलबे में दबकर 2 की मौत, 1 घायल

दिल्ली की 'सांस' फूली, 5 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूल बंद, बच्चों की आउटडोर एक्टिविटीज भी बंद

 

Related News