जानिए कौन है टीम इंडिया का सबसे छोटा खिलाडी

नई दिल्ली : कल बेंगलुरु के एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 के आखरी मैच में शामिल हुए भारत के युवा खिलाडी रिषभ पंत अब टी-20 में डेब्यू करने वाले सबसे छोटे खिलाडी बन गए है. अभी इस खिलाडी की उम्र 20 साल से भी कम है. सही मायने में आंका जाए तो इस खिलाडी की उम्र सिर्फ 19 साल 120 दिनों की है. 

बता दे कि इससे पहले इंडिया टीम में सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ियों में गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम था. ये टीम में तब शामिल हुए थे जब वह 19 साल और 152 दिनों के थे और उस उम्र में इन्होंने अपना  पहला टी-20 मैच खेला था.

बता दे कि मैच से पहले पंत को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इंडियन कैप दी. पंत पिछले दो मैचों से टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उन्हें टीम से बाहर रखा जाता था पर इस बार उन्हें प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे की जगह मौका दिया गया और टीम के विश्वास को कायम करते हुए उन्होंने  3 गेंदे में नाबाद 5 रन बनाये जिसमे उन्होंने 1 चौका जड़ा. 

हरियाणा के इस लड़के ने एक झटके में कर दिया अंग्रेजो का सफाया

INDvsENG: विराट की सेना की शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्ज़ा

इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी बैटिंग

 

Related News