कोरोना के डर से फिलहाल चीन में नहीं खुलेंगे सिनेमाघर

कोरोना वायरस के वजह से थमे चीन के एंटरटेनमेंट मार्केट को एक बार फिर से जोरदार झटका लगा है. इस देश में शुरू होने जा रहे 600 से ज्यादा थियेटर्स के आदेश को वापस ले लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुजतबिक वायरस के दोबारा फैलने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है.  

शु्क्रवार को बीजिंग फिल्म ब्यूरो ने नोटिस जारी कर थियेटर्स के दोबारा खुलने पर रोक लगा दी है. खास बात तो यह है कि शंघाई म्यूनिसिपल ने गुरूवार को शहर के 205 सिनेमाघर खोलने की अपील की थी. हालांकि सरकार ने इस आदेश के साथ ही दर्शकों और सिनेमाघरों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दी थी. सरकार के थियेटर्स के दोबारा बंद किए जाने के आदेश के बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स नाराज हो गए हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार परेशान डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि हमें फिल्म को ऑनलाइन रिलीज भी नहीं करने दिया जा रहा और हम सिनेमाघर भी नहीं जा सकते, हमारे पास तो कोई रास्ता नहीं बचा.  

उन्होंने कहा हैं कि सरकार को नई पॉलिसी लानी चाहिए और हमें कुछ फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने देना चाहिए. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कहा है कि, अगर हमारी फिल्मों को नहीं चलने दिया तो हमारा बिजनेस बंद हो जाएगा.

'आयरन मैन 2' के एक्टर को कोरोना वायरस की फर्जी दवा बेचते हुए किया गया गिरफ्तार

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट

शो में किम कर्दाशियां की बहन से हुई हाथापाई, एक दूसरे पर बरसाए लात और घूसे

 

Related News