दिल्ली : शादी में गया था परिवार, चोर कर गये हाथ साफ

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक पाॅश इलाके में चोरी की वारदात होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार चोरों ने जिस घर पर हाथ साफ किया, वहां रहने वाला परिवार एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिये गया था। घर आने पर चोरी की घटना का पता चला तो पुलिस को जानकारी दी गई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की घटना डिफेंस काॅलोनी में रहने वाले तन्मय सेठ के यहां हुई।

पुलिस ने बताया कि तन्मय सेठ की पत्नी जेट एयरवेज के वाइस प्रेसीडेंट सुरक्षा अवनीत सिंह की बेटी है। वारदात वाली रात ये दोनो पति-पत्नी विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिये गये थे। देर रात जब वे वापस घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला तो शंका हुई और जब जैसे ही घर में प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गये।

तीन करोड के हीरे जवाहरात चोरी !

बताया गया है कि दिल्ली में इतनी बड़ी चोरी की घटना कभी पहले नहीं हुई है। यह घटना सबसे बड़ी वारदात है। चोरी की घटना के बाद पुलिस को जानकारी देते हुये परिजनों ने बताया कि चोर उनके घर से करीब तीन करोड़ के हीरे जवाहरात समेत साठ हजार से अधिक नकदी चुराकर ले गये है। फिलहाल परिजनों से पुलिस चोरी गये सामान की जानकारी जुटा रही है और इसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि चोरी गये माल की कीमत कितनी थी।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है वहीं क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। अभी किसी तरह का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वारदात के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

जूनागढ़ में पत्रकार की बेरहमी से हुई हत्या

नशे में धुत युवक ने बहन की कर दी हत्या

Related News