दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुर में एक स्कूल वैन के पलट जाने से भीषण हादसा हुआ है. कई बच्चे घायल हो गए है. वैन में करीब 18 -20 बच्चे सवार थे. एक बच्चे की हालत बेहद ख़राब बताई जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों स्कूल बस में हादसे का शिकार होने की घटना लगातार सामने आ रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. गौरतलब है कि इंदौर के कनाडिया बायपास पर हुए दर्दनाक हादसे में मासूमो ने अपनी जान गवां दी थी. हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी वो मौत का मंज़र देखा उसका दिल दहल गया. छोटे-छोटे मासूम बच्चों की चीखें वहां मौजूद हर शख्स का दिल छलनी कर रही थी. टक्कर कितनी भीषण थी इस बात को बस की हालत बयान कर रही थी. इस हादसे में बस के चालाक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ड्राइवर के अलावा 6 मासूम भी इस हादसे में अपनी जान गवां बैठे थे . इस हादसे के बाद देश में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर बवाल हुआ था. मगर इन सब के बीच भी मासूमो की जान से खेलने का सिलसिला फ़िलहाल नहीं रुक रहा है. प्रदेश और केंद्र सरकार अभी तक कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है. इंदौर बस हादसा - दुखी परिजनो ने सुनाई सीएम को खरी-खोटी इंदौर बस हादसा- आज सीबीएसई स्कूल रहेंगे बंद इंदौर बस हादसा : शिवराज सिंह संवेदना व्यक्त करने इंदौर पहुंचे