‘…तो कलेक्टर की लाश बाहर आएगी’, चुनाव नतीजों से पहले लालू यादव की पार्टी का विवादित ट्वीट वायरल

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में डाले गए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 (मंगलवार) को शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने संबंधित क्षेत्र के अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। साथ ही अफवाह व उत्तेजक बातें न लिखने व कहने की अपील की जा रही है। इन तमाम अपीलों को दरकिनार करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वोटिंग की पूर्वसंध्या यानी कि सोमवार (3 जुलाई, 2024) को एक आपत्तिजनक ट्वीट किया। इस ट्वीट में सपा के एक उम्मीदवार के उस बयान की प्रशंसा की गई है जिसमें उन्होंने कलेक्टर तक को मारने की बात कही है।

RJD ने एक मीडिया चैनल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है। इस स्क्रीनशॉट में सपा के बलिया लोकसभा से प्रत्याशी का बयान अटैच है। उम्मीदवार का नाम सनातन पांडेय है जिन्होंने इसी वर्ष अप्रैल माह में कहा था कि यदि मतगणना में धाँधली हुई तो अंदर से उनकी या कलेक्टर में से किसी एक की लाश बाहर आएगी। RJD ने इस बयान की 1 महीने से भी ज्यादा समय के पश्चात् प्रशंसा की है। संगठन ने अपने X हैंडल पर लिखा, “समाजवादियों का जज्बा जिंदाबाद।”

बता दे कि सनातन पांडेय पिछला चुनाव बीजेपी उम्मीदवार से 15 हजार से ज्यादा वोटों से हार चुके हैं। तब उन्होंने अपनी हार के पीछे मतगणना में धांधली को जिम्मेदार बताया था। उधर इस तरह के उत्तेजक ट्वीट का नेटीजेंस ने फ़ौरन ही विरोध आरम्भ कर दिए। बसपा के नेता सूरज कुमार बौद्ध ने लिखा, “शर्मनाक। सत्ता में आए नहीं मगर आप लोगों ने मार-काट और लठैती का आह्वान करना आरम्भ कर दिया। इसलिए लालू के राज को जंगलराज कहा जाता है।” सत्य सनातन नाम के उपयोगकर्ता ने RJD के इस ट्वीट पर व्यंग किया है।

लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर UP में अलर्ट, उपद्रव और शांति भंग की आशंका

भारत के 71 लाख अकाउंट्स को व्हाट्सएप ने किया बंद, जानिए क्यों ?

हैदराबाद में दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत, कई घायल

Related News