''मुस्लिमों पर इतना जुल्म कभी नहीं हुआ..', US में राहुल ने मुस्लिम भाइयों पर जताई चिंता, तो सपा सांसद शफीकुर्रहमान का भी छलका दर्द

लखनऊ: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मुस्लिमों को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो गई है। दरअसल, राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया के भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वैसा ही 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था। जो मुस्लिम भाई सोच रहे हैं, वही दलित सोच रहे हैं।' वहीं, माना जा रहा है कि, राहुल गांधी का ये बयान मुस्लिम वोट बैंक को रिझाने के लिए है, ताकि जिस तरह से मुस्लिमों ने कर्नाटक में एकतरफा वोट दिया था, उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यह समुदाय सपा-बसपा, TMC, AIMIM को छोड़कर एकमुश्त कांग्रेस के लिए वोट दे। 

अब राहुल गांधी के इस बयान को लेकर संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मुसलमानों पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि 'यह तो सच्चाई है कि मुसलमानों के साथ जो जुल्म हो रहा है, वह दलितों के साथ भी हो रहा है।' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 'मुस्लिमों के साथ हमेशा जुल्म होता रहा है, मगर इतना जुल्म कभी नहीं हुआ।'

अखिलेश यादव की पार्टी के सासंद ने कहा कि भाजपा सरकार में मुसलमानों पर जुल्म किया गया है। जानबूझकर और उनके साथ नजायज बर्ताव हुआ है, जुल्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये 'अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार इन चीजों को नहीं देखती और नई संसद बनाने में लगी थी। उसका उद्घाटन कर दिया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी नही बुलाया गया। ये सारी चीजें इस तरफ इशारा करती है कि भाजपा का नजरिया जो भी है, वो खिलाफ है। मैं तो इस बात के खिलाफ हूं चाहे वह मुसलमान हो या दलित हो, ईसाई हो किसी भी समाज के हो भाजपा सरकार उन सबके खिलाफ है।

'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई'! दलित युवती ने दानिश खान के साथ क्या 'नरक' भोगा ? दम तोड़ने से पहले अंतिम वीडियो में सब बताया

'हिन्दू लड़कियों से मन भरने पर हम उन्हें काट देते हैं..', दिल्ली पुलिस का 'लव जिहादी' कांस्टेबल वसीम, बोलता था- श्रद्धा जैसा हाल कर दूंगा..

निकिता तोमर, श्रद्धा, साक्षी..! राजधानी में 'लव जिहाद' से दम तोड़ती बेटियां, आखिर कब तक जिंदगियों से खेलते रहेंगे दरिंदे ?

Related News