मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी को मिली करारी हार ने INDIA ब्लॉक के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हार के पश्चात्, INDIA ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर भीतर ही भीतर खटपट शुरू हो गई है, तथा पश्चिम बंगाल से नेतृत्व में परिवर्तन की मांग उठने लगी है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद कल्याण बनर्जी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस हरियाणा एवं महाराष्ट्र में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी। कांग्रेस से हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।" कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा, "INDIA ब्लॉक एक गठबंधन तो है, किन्तु इसका कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है। परिणाम हासिल करने में कांग्रेस की तरफ से बड़ी विफलता सामने आ रही है। यदि हमें भाजपा से लड़ना है तो INDIA ब्लॉक को मजबूत करना जरूरी है, तथा इसके लिए एक नेता की आवश्यकता है। बड़ा सवाल यह है कि वह नेता कौन हो सकता है? कांग्रेस ने हर प्रकार के प्रयोग किए हैं, किन्तु वे विफल रहे हैं।" TMC के सांसद ने आगे कहा, "यदि भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, तो INDIA ब्लॉक का मजबूत होना आवश्यक है। ममता बनर्जी वह नेता हो सकती हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर सकें।" कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कल्याण बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "TMC कभी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी, किन्तु अब इसका कद घटकर एक क्षेत्रीय पार्टी बन गया है। चाहे वह गोवा हो, त्रिपुरा हो या कोई अन्य राज्य, उन्होंने हर जगह प्रयास किया, किन्तु असफल रहे।" चौधरी ने आगे कहा, "बंगाल की स्थिति अलग है। यहां TMC के पास अपना 'राज' है, पैसा है, और गुंडे भी हैं। सब कुछ है। किन्तु यदि कोई यह सोचता है कि वह सिर्फ कुछ उपचुनाव जीतकर देश का पीएम बन सकता है, तो यह केवल कल्पना हो सकती है। लोग अक्सर दिन में सपने देखते हैं। बंगाल में उपचुनावों का कोई विशेष महत्व नहीं है, क्योंकि चुनावों से पहले ही सभी को पता था कि कौन जीतने वाला है।" 'चिन्मय दास को जल्द मुक्त कराएं केंद्र सरकार...', बांग्लादेशी हिंदुओं पर बोले अरविंद केजरीवाल संभल हिंसा में पुलिस का बड़ा एक्शन, अब तक 27 लोगों को किया गिरफ्तार ‘तुम कमल फूल में वोट दिया है, तुमको...’, INDI-गठबंधन के जीतते ही शुरू हुई इस्लामी-गुंडागर्दी