पटना: बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के दिए अपमानजनक बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बृहस्पतिवार को शीतकालीन सत्र के चलते विधानसभा पहुंचने पर नीतीश को एक बार फिर भाजपा विधायकों के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं भाजपा की एक महिला विधायक ने कहा कि एक बार वो विधानसभा आ जाएं हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं. बिहार के नरकटियागंज से भाजपा की MLA भागीरथी देवी ने नीतीश कुमार को खूब खरीखोटी सुनाई. भागीरथी देवी ने भोजपुरी भाषा में कहा, 'नीतीश कुमार को ना बेटी है, ना बहू है और ना पत्नी है. दूसरों को देख के उन्हें जलन होती है इसलिए वो ऐसी गंदी बातें करते हैं, हम उनको छोड़ेंगे नहीं.' भागीरथी देवी यहीं नहीं रुकी और आगे कहा, 'नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है, उन्होंने पूरे बिहार की बेटी-बहू की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है.' वहीं जनसंख्या नियंत्रण पर नीतीश के बयान का समर्थन करने वाले तेजस्वी को लेकर उनसे प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव बकलोल हैं, उन्हें कुछ पता नहीं है.' आपको बता दें कि नीतीश कुमार के बयान की ओलचना ना केवल देश में हो रही है बल्कि विदेश में भी वो महिलाओं के निशाने पर आ गए हैं. विधानसभा में नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन पर दिए विवादित बयान पर अमेरिका की जानी-मानी सिंगर मैरी मिलबेन ने उनकी आलोचना की है. सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए मिलबेन ने कहा कि वक़्त आ गया है कि नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि वो भारत की नागरिक होतीं तो बिहार जाती और वहां से नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़तीं. अफ्रीकन-अमेरिकन गायिका मिलबेन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा कर नीतीश कुमार के बयान पर गुस्से में कहा, 'बिहार में महिला मूल्यों को चुनौती दी गई है तथा मुझे लगता है कि इस चुनौती का एक ही जवाब हो सकता है. सीएम नीतीश कुमार के बयान के पश्चात् मेरा मानना है कि किसी ताकतवर महिला को सामने आना चाहिए तथा नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए.' तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर RJD दफ्तर पहुंची महिलाओं को बिहार पुलिस ने लाठियां मार-मारकर खदेड़ा, वॉटर कैनन से भिगोया NCP प्रमुख शरद पवार को एक और झटका, भाजपा ज्वाइन करेंगे पूर्व विधायक सुरेश लाड 'आपका पैसा मोदी जी अडानी को देते हैं और वो दुबई में जाकर...', राहुल गाँधी ने बोला PM पर हमला