नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल के मूल्यों में तेजी देखने को मिल रही है. तेजी के उपरांत भी कच्चे तेल का मूल्य 70 डॉलर के नीचे दिखाई दे रहा है. वहीं, घरेलू मार्केट में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में अभी भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दिल्ली में बुधवार को केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटा (VAT) दिया था, इसके उपरांत यहां पर पेट्रोल तकरीबन 8 रुपये सस्ता हो गया था. वहीं, अन्य महानगरों में आज भी पेट्रोल का मूल्य 100 रुपये के पार है. आइए चेक कर लें आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या दाम है- पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल के भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल के मूल्य 104.67 रुपये और डीजल का रेट 89.79 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल का प्राइस 101.4 रुपये और डीजल के भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर है. 70 डॉलर के नीचे है कच्चा तेल: इंटरनेशनल मार्केट कि बात की जाए तो आज WTI crude और Brent Crude दोनों के ही मूल्यों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. WTI क्रूड आज 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.60 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड के मूल्य में 0.04 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड 69.71 डॉलर प्रति बैरल पर दिखाई दे रहा है. भारत में 2024 तक 9 परमाणु रिएक्टर होंगे: सरकार ने राज्यसभा को सूचित किया CAIT ने Amazon पर 'मारिजुआना सेल' की जांच कर रहे SP का तबादला करने का आरोप लगाया पहली बार किसी रियलिटी शो को जज करेंगे मनोज मुंतशिर