'आतंक पर ना हो दोहरा रवैया, मिलकर लड़ें', BRICS के मंच से बोले PM मोदी

रूस के कज़ान शहर में आयोजित BRICS शिखर सम्मेलन को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद, यूक्रेन-रूस युद्ध एवं वैश्विक संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर कोई दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने UN जैसे संस्थानों में सुधार की आवश्यकता भी जताई।

पीएम मोदी ने BRICS के मंच से कहा, "आतंकवाद और टेरर फंडिंग से निपटने के लिए सभी देशों को एकजुट होकर दृढ़ता से सहयोग करना होगा। ऐसे गंभीर मुद्दे पर दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं है। हमें अपने युवाओं में कट्टरपंथ को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।” यूक्रेन-रूस संघर्ष पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम युद्ध नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। जिस प्रकार हमने मिलकर कोविड जैसी वैश्विक चुनौती का सामना किया, उसी प्रकार हम भविष्य में एक सुरक्षित, सशक्त तथा समृद्ध समाज बनाने में भी सक्षम हैं।" UN और वैश्विक संस्थानों में सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें UNSC एवं WTO जैसे वैश्विक संस्थानों में सुधार को आगे बढ़ाना चाहिए। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि हमारी छवि ऐसी न बने कि हम सुधार की बजाय इन संस्थानों को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।"

BRICS में नए सदस्यों को सम्मिलित करने के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि सभी निर्णय सर्वसम्मति से होने चाहिए तथा संस्थापक सदस्यों की राय का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पीएम मोदी ने वैश्विक चुनौतियों पर भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, "हमारी यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया युद्धों, संघर्षों, आर्थिक अस्थिरता, जलवायु परिवर्तन तथा आतंकवाद जैसी अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है। आज विश्व में उत्तर-दक्षिण एवं पूर्व-पश्चिम के बीच विभाजन की बात हो रही है।" पीएम ने साइबर सुरक्षा एवं AI से जुड़ी चुनौतियों पर भी चर्चा की और कहा कि BRICS को जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि विभाजनकारी गतिविधियों पर।

BRICS शिखर सम्मेलन के पश्चात् पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। यह दोनों नेताओं की 5 वर्ष पश्चात् पहली मुलाकात थी। 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बिगड़ गए थे, लेकिन हाल ही में सीमा विवाद को लेकर समझौता हुआ है।

डिजिटल अरेस्ट का बड़ा रैकेट ध्वस्त, लखनऊ में 300+ लोगों से करोड़ों की ठगी

श्योपुर: स्कूल बस में भड़की भीषण आग, अंदर मौजूद थे कई बच्चे

'अब वायनाड के पास होंगे दो सांसद..', प्रियंका के लिए वोट मांगकर बोले राहुल गांधी

Related News