ऋषिकेश: ऋषिकेश में मीरा नगर गली नंबर 14 में गुरुवार सुबह एक घर में गुलदार घुसने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग तक पहुंचाई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने कहा है कि गुलदार एक निर्माणाधीन भवन के अंदर घुसा है। इस बीच ऋषिकेश रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी और एक कर्मचारी निर्माणाधीन भवन के अंदर गुलदार को पकड़ने के लिए गए हुए थे। जैसे ही वह कमरे के अंदर घुसे गुलजार वहां से बाहर की ओर भाग गया। इस बीच गुलदार ने रेंज अधिकारी को भी जख्मी कर चुका है। कहा जा रहा है कि गुलदार यहां से निकलने के उपरांत पास ही एक प्लॉट में केले के पेड़ के पीछे छुप गया। गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मंत्रालय की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। तकरीबन पांच घंटे तक गुलदार केले के पेड़ के पीछे छुपा रहा और फिर यहां से भी भाग निकला। जिसके उपरांत वह गेहूं की खेती में जा घुसा। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर रेस्क्यू में लगी हुई है। वन मंत्रालय की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है, लेकिन अभी तक गुलदार को पकड़ने में कामयाबी अब तक नहीं मिल पाई है। गुलदार के यहां इलाके में घुसने से लोगों में डर और भी ज्यादा बढ़ चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों का डर सता रहा है। जहां इस बारें में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में भी घुस रहा है उससे भय लगना आम बात है। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। ‘द कपिल शर्मा शो’ की जगह शुरू होने जा रहा है ये नया कॉमेडी शो, सामने आया प्रोमो 'क़ुतुब मीनार से हटाई जाएं गणेश प्रतिमाएं..',जानिए NMA ने ASI को क्यों लिखा ये पत्र ? जम्मू कश्मीर: सेना की गोलीबारी में दो नागरिक घायल, महबूबा मुफ़्ती ने सरकार पर उठाए सवाल