लखनऊ: उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल एवं उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है। इन 15 सीटों में से 13 सीटें उन विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई थीं। इसके अतिरिक्त, एक सीट विधायक के निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के कारण खाली हुई है। इन सीटों में से 9 उत्तर प्रदेश की हैं, जहां हो रहे ये उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट के लिए भी आज वोटिंग हो रही है। हालांकि, इन उपचुनावों के परिणामों का संबंधित विधानसभाओं पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा। दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत: पलक्कड़ (केरल): 40.16% डेरा बाबा नानक (पंजाब): 40.40% बरनाला (पंजाब): 28.10% चब्बेवाल (पंजाब): 27.95% गिद्दड़बाहा (पंजाब): 50.09% कुंदरकी (उत्तर प्रदेश): 41.01% करहल (उत्तर प्रदेश): 32.29% कटेहरी (उत्तर प्रदेश): 36.54% गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): 20.92% सीसामऊ (उत्तर प्रदेश): 28.50% मीरापुर (उत्तर प्रदेश): 36.77% माझवां (उत्तर प्रदेश): 31.68% खैर (उत्तर प्रदेश): 28.80% फूलपुर (उत्तर प्रदेश): 26.67% केदारनाथ (उत्तराखंड): 34.40% अभी तक नहीं मिल रहा PM किसान योजना का लाभ? तो करें ये काम ‘कंबल हटाकर उसने मेरे साथ…’, फ्लाइट में महिला यात्री के साथ हुई अश्लील हरकत 'पेंशन, PF, इज्जत सब कुछ जाएगी...', अधिकारियों को अखिलेश यादव की चेतावनी