140 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर रही ये 3 व्हीलर

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एरिशा (Erisha) ने इंडियन मार्केट में अपने तीन नए इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स को पेश कर दिया गया है. ये तीनों ही इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स हैं, इनमे एक कार्गो लोडर, एक पैसेंजर व्हीकल और एक डिलीवरी वैन भी शामिल हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं इनकी कीमत और खासियत से जुड़ी सभी डिटेल्स. 

कैसी हैं तीनों EVs?: Erisha ने इंडियन मार्केट में पहली बार थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट  को पेश कर दिया गया है. ये तीनों ही वाहन अलग अलग सेगमेंट में पेश कर दिए गए है. इनमे E-smart Passenger EV, E-superior Cargo Loader और E-supreme Delivery Van शामिल हैं. कंपनी इनकी डिलीवरी इसी वर्ष नवंबर से शुरू करने वाली है. 

कितनी है रेंज?: इन तीनों ही वाहनों में एक 51.2 V का लिथियम आयन बैटरी पैक भी प्रदान किया जा रहा है. यह बैटरी IP67 रेटिंग वॉटरप्रूफ है, जिसे चार्ज करने में लगभग साढ़े चार घंटे का वक़्त लग जाता है. जिसमे लगा मोटर 10.5 kW की पॉवर पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करने का काम करता है. यह तीनों थ्री व्हीलर एक सिंगल चार्ज पर 120-140 किलोमीटर तक चल पांएगे. 

कितनी हैं कीमतें: एरिशा ने E-supreme Delivery Van EV की एक्स शोरूम का मूल्य 4.09 लाख रुपये, E-Superior Cargo Loader EV की एक्स शोरूम मूल्य 3.89 लाख रुपये, E-smart Passenger EV का एक्स शोरूम मूल्य 3.87 लाख रुपये रखी है. 

बुकिंग: इन वाहनों को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें 2100 रुपये की टोकन राशि देना पड़ेगा. इन वाहनों पर कंपनी 39 माह की वारंटी प्रदान की जा रही है एरीशा के अनुसार कंपनी लॉन्च से पहले ही इन वाहनों की 25000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है.

आखिर ऑटो चालक कैसे बना ड्राइवर से CEO

पेट्रोल और CNG कारों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Honda एक साथ पेश करने जा रही है ये चार स्कूटर

Related News