अल्फाबेट तथा Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक पोस्ट करके बताया कि पूरे विश्व में दिवाली को लेकर बहुत सर्च किया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में दिवाली को लेकर 5 सवाल सबसे अधिक सर्च किए हैं, जिसमें से पहला सवाल है कि भारतीय दिवाली क्यों मनाते हैं? उन्होंने बताया कि दिवाली के अवसर पर Why टॉप ट्रेंडिंग में रहा. CEO सुंदर पिचाई भारतीय मूल के हैं. अन्य भारतीय की भांति वे भी दिवाली के महत्व को समझते हैं. इसलिए दिवाली के इस शुभ मौके पर उन्होंने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी. इसके लिए उन्होंने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर पोस्ट किया है. सुंदर पिचाई ने इसके लिए एक GIF साझा किया है. इसमें 5 डॉट हैं, जिनकी सहायता से बताया है कि गूगल पर सबसे अधिक 5 ये सवाल सर्च किए हैं. इसके अतिरिक्त सुंदर पिचाई ने एक अलग पोस्ट में दिवाली की शुभकामनाएं भी शेयर की. गूगल पर सबसे अधिक पूछे गए ये 5 सवाल 1. भारतीय दिवाली क्यों सेलीब्रेट करते हैं? (Why Indians celebrate Diwali) 2. दिवाली पर हम रंगोली क्यों बनाते हैं? (Why do we do rangoli on Diwali) 3. दिवाली पर लाइट और लैंप क्यों जलाए जाते हैं? (Why do we light lamps on Diwali) 4. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा क्यों होती है? (Why is Lakshmi puja done on Diwali) 5. दिवाली पर तेल से क्यों नहाते हैं? (Why oil bath on Diwali) वही पूरी दुनिया में इंटरनेट पर कंटेंट सर्च करने के लिए सबसे अधिक Google सर्च का उपयोग किया जाता है. StatCounter Global की रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी दुनिया में अक्टूबर महीने के चलते गूगल का मार्केट शेयर 91.55 प्रतिशत रहा है. तत्पश्चात, Bing का मार्केट शेयर है, जो 3.11 प्रतिशत है. 'जहां-जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई...', शाजापुर में जमकर बरसे PM मोदी पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची 10वीं की छात्रा, टॉयलेट में दिया बच्ची को जन्म, परिजन और डॉक्टर के उड़े होश अवैध निर्माण पर सख्त हुई योगी सरकार, रडार पर कॉलोनियां