आप सभी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि हमारे हिन्दू धर्म में कई ऐसी चींज़े हैं जिन्हे पैर लगाने से पाप लगता है. जी हाँ, वैसे तो अक्सर हम अपने पैरों से जाने-अनजाने में किसी को भी ठोकर मार देते हैं लेकिन कई बार वह ठोकर हमारे लिए घातक साबित हो सकती है. जी हाँ, हिन्दू धर्म में उन सभी चीज़ों के बारे में बताया गया है जिन्हे ठोकर मारने से आपका जीवन बर्बाद हो सकता है. तो अब आइए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी 6 चींज़े हैं जिन्हें भूलकर भी पैर नहीं लगने देना चाहिए क्योंकि उन्हें पैर लगने से आपको पाप का भोगी बनना पड़ सकता है. 6 चींज़े - 1 . ब्राह्मण, 2 . गुरु, 3 . अग्नि, 4 . कुंवारी कन्या, 5 . बालक 6 . वृद्धों को कभी भी पैरों से नही छूना चाहिए. कहा जाता है इन सभी को हमेशा सम्मान देना चाहिए क्योंकि यह सभी हमारे आदरणीय हैं. वहीं आपको बता दें कि ब्राह्मण को हिन्दू धर्म मे पूजनीय माना जाता है इसलिए इन्हें पैरों से छू कर अपमान नहीं करना चाहिए. वहीं गुरु से हम शिक्षा प्राप्त करते हैं इसलिए इनका भी अपमान पैरों से छू कर कभी नहीं करना चाहिए. इसी के साथ बात करें आग की तो अग्नि अत्यंत पवित्र मानी गई है और कुंवारी कन्या घर की लक्ष्मी होती है. इसी के साथ बालक सबसे प्रिय और वृद्ध हमारे पूजनीय होते हैं इसलिए हमें कभी भी इन्हें पैरों से छू कर अपमान नहीं करना चाहिए अन्यथा हम पाप के भागीदारी हो जाते हैं. अब अगर आप इन 6 चींजों में से किसी को भी पैर लगाते हैं तो आपका जीवन नर्क के समान बन सकता है. कर्ज से राहत दिला देगी आपके किचन में रखी यह छोटी सी चीज़ एक चुटकी हल्दी चमका सकती है आपकी किस्मत, ऐसे करें इस्तेमाल सिंदूर के ये टोटके आपको बना सकते हैं रातोरात लखपति