Cache Memory के होते है ये फायदे और नुकसान, जानिए !

कैशे मैमोरी को आम भाषा में सीपीयू की मैमोरी भी कहा जाता है. लेकिन आपने काफी लोगो से इसे क्लियर करने के बारे में सुना होगा. अगर क्लियर ही करना होता है तो इसके फायदे क्या है. क्या आप को लगता है, इस कैशे मैमोरी के कुछ फायदे भी हो सकते है. अगर नहीं तो हम आपको बतायेगे की आखिर क्या है इसके फायदे:

- आपके द्वारा दिए गए कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शन जिसे आप अनुदेश भी कह सकते उसको यह संग्रहित करती है. जिससे आपको सॉफ्टवेयर को तेजी से उपयोग लेने में मदद मिलती है. 

- सीपीयू में मौजूदा माइक्रो प्रोसेसर किसी कमांड को परफॉर्म करने से पहले कैशे मैमोरी चेक करता है. अगर वही टास्क कैशे मैमोरी में है, तो आपके द्वारा किया कार्य आमतौर पर किये जाने वाले समय से ज्यादा जल्दी होता है. 

- यहाँ पर मौजूद डाटा को आप पहले ही उपयोग में ले चुके होते है. 

- इसके माध्यम से आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल को तेजी से उपयोग में ले सकते है. 

- कैशे डाटा एप्लीकेशन उपयोग करने के दौरान तैयार होती है. इस कैशे मैमोरी को आप टैंपरेरी फाइल में जाकर सेव होते है. 

नुकसान

-कैशे मैमोरी अलग डिवाइस में अलग होती है, जिसके कारण यह जल्दी भर जाने से आपके कंप्यूटर को धीमा कर देती है. 

-कैशे मैमोरी भर जाने के बाद आपका फ़ोन हैंग होने भी लगता है. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

कैसे बना Google Search app और भी ज्यादा स्मार्ट, जानिए !

कैसे वेरीफाई करें अपना Twitter Account और क्या फायदे होते है, जानिए

एंड्रायड फोन से डिलीट हुआ डाटा ऐसे कर सकते है रिकवर

Coolpad ने लांच किया नया स्मार्टफोन कूल एम 7, जानिए फीचर !

नए Samsung Galaxy Tab A 8.0 के लांच से पहले सामने आये फीचर

 

Related News