असलियत में मौजूद है ये जानवर

हमारी दुनिया में कई ऐसी चीज़े है. जो की देखने में फेक लगती है, उनका रियलिटी से कोई वास्ता नहीं होता है लेकिन कुछ चीज़े ऐसी भी होती है जिन्हें देखकर हमे यकीन नहीं होता है की यह रियल में मौजूद है। हमे लगत है की वह फेक है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जानवर देखने जा रहे है जो देखने में तो बिलकुल फेक लगेंगे लेकिन है रियल में।

1. जेगलियन - जब मेल जेगुआर और फीमेल लॉयन्स को हाइब्रिड करवाया जाता है तो जेगेलियन का जन्म होता है। कनाडा में यह पाए गए है।

2. ग्रोलर बियर - यह पोलर बियर और बियर्स की ब्रीडिंग से पैदा होते है।

3. जोंकी - जब जेब्रा और डंकी की ब्रीडिंग होती है तो यह पैदा होते है।

4. गीप - भेद और बकरी की ब्रीडिंग से गीप बनती है।

5. लाइगर - जब मेल लोइन और फीमेल टाइगर मिलते है तो लाइगर पैदा होता है।

अमेरिका की सबसे सुन्दर चिड़िया Angry Bird

आपको पता है इन इमोजी के मतलब ?

इस भैंसे का वजन है 1500 किलो, और कीमत है 11 लाख

Related News