ये एप्प केवल महिलाओ के लिए है

स्मार्टफोन की क्या जरुरत है यह तो आप हमसे ज्यादा बेहतर तरीके से जानते है, ऐसी कुछ एप्प के बारे में आज आपको बताते है जिससे रोजमर्रा में काम आने वाली सोशल मीडिया, शॉपिंग,फोटो ऐडीटिंग,और महिलाओ के दैनिक जीवन को आसान बनाती है. 

स्नैपसीड (SnapSeed) यह एक फोटो एडिटिंग एप्प्प है जो उन महिलाओ के लिए है जो सोशल मीडिया पर तस्वीरे शेयर करना पसंद करती है, क्योकि इस एप्प कि मदद से उनको ढेरो सारे एफ्फेक्ट फोटो पर लगाने को मिलते है.

नयका(Nykaa) यह एप्प खासतोर पर महिलाओ के लिए बनायी गयी है, इस एप्प के माध्यम से ब्यूटी प्रोडक्ट कि जरुरत को ध्यान में रखते हुए, एफ्फेक्ट  दिए हुए है, इस एप्प में एक "ऑफर" टैब भी दी गयी है जो आपको काफी सारे ऑफर्स और और शानदार डील उपलब्ध करवाते है,

प्रैक्टो (Practo)  यह एप्प डॉक्टर्स का पता लगाने में काफी कारगर साबित हुई है, आप कैटेगरी वाइज जाकर के अपने प्रोबलम्स को ऐड करे वह काफी सारे स्पेसलिस्ट डॉक्टर कि सूची भी दी हुई है,

हैल्थीफायमे (Healthifyme ) महिलाओ के लिए फिटनेस को ध्यान  में रखते हुए ये  फिटनेस एप्प , Fitbit ,Mi Band ,Google Fit और YUFIT के साथ आप इसको आसानी से सिंक करके लाभ ले सकते है.

उबर (Uber)  बढ़ते क्राइम के चलते ये महिलाओ के लिए बेहद खास एप्प है अब वो किसी भी टाइम अपने जॉब से घर और घर से जॉब पर जाते है, इसमें एक बेहद खास फीचर दिया है जो आपको "Share  Your  ETA "फ़ीचर दिया हुआ है,जिसके कारण आप अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर करने में मदद मिलती है. 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

महिला दिवस पर केजरीवाल ने PM मोदी को दी नसीहत

Women's Day Special : महिला दिवस पर महिलाओं को मिली बड़ी सौगात

Samsung के Galaxy a7 और Galaxy a5 स्मार्टफोन मिलेंगे इस कीमत में

Whatsapp पर देख सकेंगे खुद की चैट डिटेल्स, पेश किया यह फीचर्स

5 बेस्ट तरीके, फ्री ऑनलाइन न्यू मूवी देखने के

Whatsapp को टक्कर देगा माइक्रोसॉफ्ट का "कायझाला"

 

Related News