ऑटो डेस्क: भारत में इन दिनों महंगी और लक्ज़री बाइक्स का क्रेज बढ़ा है, एक समय था जब हाई परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में कुछ ही मॉडल उपलब्ध होते थे, लेकिन अब मौजूदा मार्केट को देखते हुए कई कंपनियों ने इस तरह की बाइक्स बाजार में उतारी है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक लाख से कम है, लेकिन परफॉरमेंस और लुक के मामले में ये जबरदस्त हैं. Honda CB Hornet 160R होंडा की इस बाइक को नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है, इसमें 162.7cc इंजन दिया गया है जो 14.9hp की पावर और 14.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 84,675 रुपये से शुरू होती है. Bajaj Avenger 220 बजाज की इस बाइक में 220 cc इंजिन दिया गया है, यह इंजिन 19hp का पावर और 17.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 94,464 रुपये से शुरू होती है. TVS Apache RTR 200 4V इस बाइक में लगा 197 cc इंजिन 20.5hp का पावर और 18.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसकी कीमत 95,185 रुपये से शुरू होती है. Bajaj Pulsar 200NS पल्सर के इस नए मॉडल में 200cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, यह 9,500rpm पर 23.5hp का पावर और 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें बजाज की ट्रिपल -स्पार्कप्लग टेक्नोलजी दी गई है जो इसे ज्यादा एफिशिंट बनाती है. इसकी कीमत 98,714 रुपये से शुरू होती है. Suzuki Gixxer/SF ये इस सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है, इन बाइक में लगा इंजन 14.8hp और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 80,929 रुपये रखी गई है. ऑटो अपडेट:- बजाज पल्सर NS160 में जुड़ा ABS सिस्टम सुजुकी बर्गमैन को टक्कर देगा होंडा का यह शानदार स्कूटर हीरो फिर से ला रहा है इस खूबसूरत बाइक को