इन 5 कारों को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है

ऑटोमोबाइल सेक्टर इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. बढ़ते प्रदुषण और कम होते पेट्रोल-डीजल की वजह से सरकार भी ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लगातार दवाब बना रही है कि वे इको फ्रेंडली व्हीकल पर कम करे और ज्यादा से ज्यादा ऐसे व्हीकल को प्रमोट करे ताकि प्रदुषण को कंट्रोल किया जा सके. वैसे तो कई कम्पनियों ने अपने CNG वेरिएंट भी निकाल दिए है जिससे ना सिर्फ इन कारों से प्रदुषण को कंट्रोल किया जा सकता है बल्कि इनको चलाने का खर्च भी कम से कम आता है. आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध बेस्ट CNG कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनको सिर्फ 1 किमी चलाने का खर्च सिर्फ 80 पैसे के बराबर आता है.

1 मारुती आल्टो 800 CNG-

इसकी कीमत 3 .68 लाख रूपये है वहीं इसका माइलेज 30 .46 km/KG है.

2 मारुती सुजुकी सेलेरिओ CNG-

इसकी कीमत 5 लाख रूपये है वहीं इसका माइलेज 31.79 km/KG है.

3 मारुती सुजुकी वेगनआर CNG-

इसकी कीमत 4.69 लाख रूपये है वहीं इसका माइलेज 26.06 km/KG है.

4 आल्टो K10 CNG-

इसकी कीमत 4.10 लाख रूपये है वहीं इसका माइलेज 32.26 km/KG है. '

5 मारुती सुजुकी ऑर्टेगा CNG-

इसकी कीमत 8.1 लाख रूपये है वहीं इसका माइलेज 22.08 km/KG है.

मुंबई में स्कूटर के लिए लांच हुई सीएनजी किट!

टेस्ला जल्द ही ला रही है म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस

ये है देश का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यहाँ पर चार्ज होते है इलेक्ट्रिक व्हीकल

 

Related News