Q 1 बाबर ने युद्ध की कौन सी नई निति अपनाई उत्तर : तुलगमा recommended by RTBS OFFER Sale of last year`s mattresses with discounts FIND OUT MORE Q 2 भारत के संविधान के किस अनुच्छेंद में अस्पृश्यता समाप्त की गयी थी उत्तर : अनुच्छेंद 17 Q 3 पूर्ण स्वराज दिवस मनाने का निश्चय पहली बार किस दिन किया था उत्तर : 26 जनवरी 1930 Q 4 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष दर्ज़ा प्रदान किया गया था उत्तर : अनुच्छेद 370 Q 5 भारत के संविधान सभा ने किस तिरंगा झंडा कब स्वीकार किया उत्तर 22 जुलाई 1947 Q 6 माउंट एवेरेस्ट को नेपाल में क्या कहा जाता है उत्तर : सागरमाथा Q 7 भारत की सबसे प्राचीन पर्वत का नाम क्या है उत्तर : अरावली Q 8 हीलियम के नाभिक में क्या पाया जाता है उत्तर : दो प्रोटोन व दो न्यूट्रॉन Q 9 हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक पाए जाते है उत्तर : 3 Q 10 परमाणु किन तत्वों से मिलकर बने होते है उत्तर : इलेक्ट्रान व नाभिको से Q 11 उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है उत्तर : कलंदर Q 12 भारत में केले का सबसे बड़ा उत्पादक प्रदेश कौन है उत्तर :तमिलनाडु Q 13 संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे उत्तर : डॉ बी आर अम्बेडकर Q 14 भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायती राज से संभंधित प्रावधान है उत्तर भाग 9 में Q 15 भारत के कुल नगरों की संख्या कितनी है उत्तर 7936 Q 16 संविधान की कौन सी धरा संसद की संविधान में संसोधन करने का अधिकार देती है उत्तर 368 यदि आपने नहीं किया है इन प्रश्नों का अध्ययन तो अभी करें इन प्रश्नों में छिपी है सफलता की चाबी इन प्रश्नों के सही जवाब आपको दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता