मौजूदा समय में सिर्फ एक क्लिक पर पैसे का ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए लॉग-इन आईडी तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है। किन्तु यदि आपने मजबूत पासवर्ड नही बनाया है, तो सिर्फ एक क्लिक पर आपके साथ फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा सकता है। वर्ष 2020 में भारी संख्या में वीक पासवर्ड बनाए गये हैं, जिन्हें लगभग 2.3 करोड़ बार क्रैक किया गया है। पासवर्ड मैनेजर NordPass ने अपनी सालाना रिपोर्ट में वर्ष 2020 के 200 सबसे खराब पासवर्ड की एक सूचि जारी की है, जिसके अनुसार, वर्ष 2020 में सबसे अधिक 123456 पासवर्ड का उपयोग किया गया, जिसे आधे से कम सेकेंड में क्रैक किया जा सकता है। वहीं 123456789 दूसरा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड रहा है। तत्पश्चात, Picture1 का सबसे अधिक उपयोग हुआ है। वर्ष 2015 में एक साफ्टवेयर फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, 123456 पासवर्ड को वर्ष का सबसे खराब पासवर्ड माना गया था। उस समय इसने सबसे खराब पासवर्ड के मध्य फर्स्ट रैंकिंग प्राप्त की थी। वहीं 5 वर्ष पश्चात् भी 123456 सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड बना हुआ है। NordPass की रिपोर्ट के अनुसार, पासवर्ड स्वयं सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड की सूचि में चौथे स्थान पर काबिज है। रिसर्चर NordPass ने माना है कि लोग पासवर्ड को याद रखने के लिए सरल पासवर्ड बनाते हैं। किन्तु यह भी सच है सरल पासवर्ड को क्रैक करना भी उतना ही सरल है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2020 में 21,409 लोगों ने chocolate शब्द को पासवर्ड बनाया। वहीं 90,000 लोगों ने aaron431 को पासवर्ड बनाया, जबकि 37,000 से अधिक लोगों ने pokemon शब्द को पासवर्ड के रूप में चुना। वर्ष 2020 में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले पासवर्ड की सूचि में iloveyou को 17वां स्थान प्राप्त हुआ। ये हैं वर्ष 2020 के टॉप सबसे खराब पासवर्ड: 123456 123456789 picture1 password 12345678 111111 123123 12345 1234567890 senha 1234567 qwerty abc123 Million2 000000 1234 iloveyou aaron431 password1 qqww1122 भारत में लॉन्च हुए Mi स्मार्ट बैंड फाइव स्ट्रैप सीरीज भारत की बड़ी आबादी को कम समय में लगाया जाएगा टीका: प्रधानमंत्री मोदी PM मोदी ने किया BTS 2020 का शुभारंभ, डिजिटल इंडिया को बताया गेमचेंजर