विश्व टूर फाइनल्स में छाप छोड़ने आ रहे ये बैडमिंटन खिलाड़ी

इंडिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय बुधवार से यहां शुरू हो रहे BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स में पहली बार हिस्सा लेते हुए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करने वाले है। 

चोट की वजह से दो बार की ओलंपिक पदक विजेता PV सिंधु के बाहर होने के उपरांत प्रणय सत्रांत होने वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोविड-19 संक्रमण के केस में इजाफे के उपरांत इस टूर्नामेंट को चीन के ग्वांग्झू से स्थानांतरित किया गया है। मौजूदा सत्र में प्रदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों के बीच सबसे अधिक निरंतरता दिखाने वाले प्रणय को ग्रुप ए में डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन, जापान के कोडाई नेरोका और चीन के ल्यु गुआंग झू के साथ रखा गया है। 

हाल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तीसरे वरीय प्रणय ने बोला है कि, ‘मैं बीडब्ल्यूएफ  वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने अभियान को शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं पहली बार सत्रांत टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।' 

‘बीच सॉकर’ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन इस माह से होगा शुरू

Marin Cilic सहित चोटी के खिलाड़ी महाराष्ट्र ओपन में लेंगे भाग

सऊदी अरब के इस क्लब से खेल सकते है रोनाल्डो, मिलेंगे इतने करोड़

Related News