ज़मीन के नीचे मौजूद हैं ये खूबसूरत शहर

पूरी दुनिया में बहुत सारे खूबसूरत और प्राचीन शहर मौजूद है. पर क्या आपने कभी जमीन के नीचे बसे शहरों के बारे में सुना है. जी हां विदेशों  कुछ ऐसे शहर मौजूद है जो जमीन के नीचे बसे हुए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खुफिया शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

1- कनाडा में मौजूद रीसो मॉन्ट्रियल शहर जमीन के नीचे बसा हुआ है. इसे कनाडा का आधार स्तंभ माना जाता है. जमीन के नीचे बसा होने के कारण यह शहर गर्मियों के मौसम में भी बहुत ठंडा रहता है. आप यहां पर होटल, रेस्टोरेंट, सुपर मार्केट, शॉपिंग मॉल और मेट्रो स्टेशन जैसी सारी सुविधाएं देख सकते हैं. इसके अलावा इस शहर में लाइब्रेरी, सिनेमा हॉल अलग-अलग तरह के शॉप और अपार्टमेंट्स भी मौजूद हैं. 

2- चीन का डायक्सिया चेंग शहर भी जमीन के नीचे बसा हुआ है. इस शहर का निर्माण 1970 में किया गया था. ये शहर अंडरग्राउंड ग्रेट वॉल के नाम से मशहूर है. यहां पर कई स्कूल हॉस्पिटल और बड़े-बड़े हॉल्स मौजूद हैं. इस शहर में जाने के लिए 100 से भी ज्यादा प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. 

3- टर्की में मौजूद कैपाडोसिया शहर अंडर ग्राउंड शहरों में से एक है. यहां पर जमीन के नीचे 30 शहर मौजूद है. इसके अलावा यहां पर आप कई छोटी-छोटी गुफाएं,  डेरिंक्यू में दुकान, घर, स्कूल, चर्च आदि देख सकते हैं.

 

हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशंस

ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत और आलिशान महल

सहारन शहर में गर्मियों के मौसम में लीजिये ठण्ड का मजा

 

Related News