टू-व्हीलर्स निर्माता कम्पनी सुजुकी और हीरो भारतीय बाजार में इस साल ही लांच कर सकती है दो शानदार बाइक्स. जिसमे 250cc का इंजन दिया गया है और इनका डिजाइन और फीचर्स भी बहुत शानदार है. सुजुकी GSX25OR - इस बाइक की कीमत 1.80 लाख रूपए होगी जो दिसम्बर 2017 में लांच हो सकती है. इस बाइक का इंजन 250cc है जो 24.7 bhp की क्षमता का है और 23.3 nm टार्क जनरेट करता है. 150cc सेगमेंट में सुजुकी की यह बाइक फूल फेयर है. सुजुकी की 150cc सेगमेंट की क्रूज बाइक के बाद यह अगली बाइक है. इस बाइक का भारतीय बाजार में CBR250 और KTM 250 Duke से मुकाबला होगा. हीरो HX250R - 250cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रूपए है जो दिसम्बर 2017 में लांच हो सकती है. इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए 300mm का रियर और 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक का इंजन 31bhp की क्षमता का है और 26nm टार्क जनरेट करेगा. इसका वजन 139 किलो और टॉप स्पीड 150 किलोमीटर/घंटा है. मात्रा 8 सेकंड में ही यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने में आगे बढ़ रहा HERO कम कीमत में उपलब्ध है यह शानदार स्कूटर्स कपिल देव ने विराट की तुलना की डालमिया से, कहा- मैदान के अंदर-बाहर का हीरो