1 जुलाई से देशभर में GST यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो गया है. GST का सबसे बड़ा इफ़ेक्ट ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखा जा रहा है. कई बाइक की कीमतें कम हुई है तो कई की कीमतें बढ़ी है. आपको बता दें कि 350 CC से ज्यादा इंजन वाली और खुद 350 cc इंजन वाली बाइक्स की कीमतों में वृद्धि हुई है. आपको बता दें कभी इन बाइक पर 28 प्रतिशत ही टैक्स लगता था. लेकिन GST की वजह से इन बाइक्स पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त सैस लगाया गया है. जिसकी वजह से इन बाइक्स के दाम बढ़ेंगे. आपको बता दें कि इसके अलावा सुपर बाइक, स्पोर्ट बाइक्स, हैवी इंजन वाली क्रूजर बाइक्स के दाम में भी बढ़ौत्तरी देखने को मिलेगी. वहीं कंपनियों का कहना है कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कीमतों में अंतर भी देखने को मिलेगा. जिन राज्यों में लोकल वैट जीएसटी के रेट से कम है वहां इसका फायदा मिलेगा लेकिन जहाँ वैट का रेट ज्यादा है वहां कीमतों में इजाफा किया जा सकता है. आइये जानते है किन-किन बाइक्स के GST की वजह से बढ़ी है कीमतें- -रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी -रॉयल एनफील्ड हिमालयन -रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 -रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 -रॉयल एनफील्ड थंडरवर्ड 500 -KTM 390 ड्यूक -होंडा सीबीआर 1000 आरआर -इसके अलावा ट्रंप और डुकाटी की भी कुछ बाइक महँगी हो गई है. ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट GST इम्पैक्ट : KTM ने बढ़ाई अपनी बाइक्स की कीमतें Moto Guzzi के ब्रेकिंग सिस्टम में गड़बड़ी, वापस बुलाये ये 5 मॉडल