पूजा या यज्ञ करवाते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. पूजा या यज्ञ के लिए किस पंडित या ब्राह्मण का चुनाव भूलकर भी नहीं करना चाहिए, आइये जानते है किन पंडितो से नही करवाना चाहिए पूजन - 1-बकरी पालने वाला, चित्रकार, वैद्य और ज्योतिषी- इन चार प्रकार के पंडितो या ब्राह्मणों से पूजा नहीं करवाना चाहिए, वरना उस पूजा का लाभ नहीं मिलता है. 2-काना, गूंगा, मूर्ख, बहुत क्रोध करने वाला, काले दांतों वाला, जो दिखने में भयंकर हो ऐसे ब्राह्मणों से यज्ञ, पूजा या श्राद्ध कर्म करवाने की मनाई है. 3-हमेशा दूसरों का धन लेने वाला, झूठ बोलने वाला, हिंसा करने वाला, इन पंडितों या ब्राह्मणों से कभी भी पूजा नहीं करवानी चाहिए वरना इनके दोष हमें भी लग जाते हैं. 4-हमेशा स्त्री के वश में रहने वाला, दूसरों की स्त्री के साथ संबंध रखने वाला, स्त्रियों पर बूरी नजर डालने वाला ऐसे स्वभाव के पंडितों से पूजा करवाने पर पाप लगता है. 5-जादू-टोना या झाड़-फूंक करने वाले पंडित से कभी भी यज्ञ, पूजा या श्राद्ध कर्म नहीं करवाना चाहिए. अगर श्राद्ध कर्म के लिए इसे पंडित का चुनाव कर लिया जाता है, तो पितरों को नरक की प्रप्ति होती है. भगवान को न करे ताले में बंद