नई कार खरीदने की योजना बना रहे है लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते जा रहे दामों के बीच यह भी सोचना है कि चलाने का मूल्य ज्यादा न आए. इसका एक विकल्प इलेक्ट्रिक कार हैं लेकिन इलेक्ट्रिक कार अभी बजट से बआहर ही है. तो चलिए आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनका चलाने का फ्यूल खर्च 2 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम कहा जा रहा है. Maruti Suzuki Alto: यह मारुति की सबसे सस्ती कार है. यह 5 सीटर है. इसमें 796CC का इंजन भी प्रदान किया जा रहा है. अभी यह केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है. इसमें पेट्रोल और CNG दोनों का ऑप्शन मौजूद है. जिसका मूल्य 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.94 लाख रुपये तक है. CNG पर यह एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक चल सकती है. Maruti Suzuki Wagon R 2022: यह मारुति की 5 सीटर कार है. इसके CNG वैरिएंट में 998CC का इंजन भी दिया जा रहा है. जिसके CNG वर्जन में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिल रहा है. इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन मौजूद है. जिसका मूल्य 5.40 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये तक एक्स शोरूम है. CNG पर यह एक किलो गैस में 34.05 किलोमीटर तक जाती है. लॉन्च हुआ 100km की रेंज वाला शानदार स्कूटर, जानिए क्या है इसकी कीमत मार्च माह में इन कारों में मिल रही है भारी छूट, जल्द ही लाए अपने घर टाटा टियागो से लेकर टियागो तक इन कारों में मिल रहा भारी डिस्काउंट