कार सेफ्टी : एक ही कार भारत में खतरनाक लेकिन विदेशों में सेफ है

जब लोग कार खरीदने जाते है तो वह फीचर्स के साथ-साथ सबसे जरुरी चीज़ देखते है कार की सेफ्टी. क्योकि ये जरुरी नहीं है कि जो कार दिखने में खूबसूरत वह सेफ्टी में भी उतनी ही अच्छी हो. पिछले दिनों रेनो की बहुचर्चित कार डस्टर को सेफ्टी टेस्ट में फ़ैल करार दिया था. जिसके बाद से लोगो ने कार की सेफ्टी को लेकर खास जाँच-पड़ताल करनी शुरू कर दी है.

वहीं पिछले दिनों भारत सरकार ने भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक निर्देश जारी किया है. जिसमे कहा गया है कि वे अपनी कारों में सेफ्टी पैरामीटर को बदले और इस साल के अंत तक सभी कार कंपनियां अपनी कारों में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल करे. ऐसा इसलिए भी जरुरी है क्योकि ग्लोबल कार सेफ्ट्री टेस्ट NCAP में ज्यादातर भारतीय कारें फ़ैल हो रही है.

लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जो कारें भारत में टेस्ट में फ़ैल हुई है वही कारें विदेशों में सेफ है. ऐसा इसलिए है क्योकि विदेश में जो कारें बिकती है उनमे ज्यादा अच्छे सेफ्टी फीचर होते है बजाय भारतीय कारों के. आपको बता दें कि जिन कारों को भारत में जीरो रेटिंग मिली है उन्ही कारों को विदेशों में 4 से 5 रेटिंग दी गई है.

कार ड्राइव करते समय ऐसे करे गियर शिफ्ट होंगे कई फायदे

मानसून में एक्सीडेंट से बचने के लिए ये टिप्स बड़े काम के साबित होंगे

अब चलती गाड़ी में ड्राइवर को नींद आई तो ये मोबाइल एप अलार्म बजा देगा

 

Related News