रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे. 1. मोती मुख्य रूप से बना होता है ? (A) कैल्सियम सल्फेट (B) कैल्सियम कार्बोनेट (C) कैल्सियम ऑक्साइड (D) कैल्सियम ऑक्जेलेट 2. ताप जिप्सम क्या है ? (A) चूना (B) नीला थोथा (C) ब्लीचिंग पाउडर (D) इनमें से कोई नहीं 3. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन पैदा नहीं करती है ? (A) कैडमियम (B) लिथियम (C) सोडियम (D) पोटैशियम 4. रासायनिक दृष्टि से सिन्दूर है ? (A) मरक्यूरिक सल्फाइड (B) पोटैशियम नाइट्रेट (C) कैल्सियम कार्बोनेट (D) इनमें से कोई नहीं 5. ऑडियो और वीडियो टेप पर कौन-से रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ? (A) आयरन ऑक्साइड (B) सिल्वर आयोडाइड (C) सोडियम हाईड्राक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं 6. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है ? (A) कॉपर (B) जिंक (C) सिल्वर (D) निकेल 7. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है ? (A) 0.1 से 1.5 (B) 1.5 से 3.0 (C) 3.0 से 4.0 (D) 4.0 से 6.0 8. निम्नलिखित में से क्या सबसे अधिक मात्रा में समुद्र में पाया जाता है ? (A) एल्युमिनिय (B) लिथियम (C) आयरन (D) मसोडियम 9. यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है ? (A) रेडियम (B) सीसा (C) पोलोनियम (D) थोरियम 10. निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ऊष्मा सुचालक है ? (A) एल्कोहॉल (B) पानी (C) ईथर (D) पारद ये भी पढ़े- केवी के 28 स्कूलों के 4,912 छात्रों सहित शिक्षकों को प्रदान किये जायेगे टैबलेट CGPSC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन TANUVAS में निकली क्षेत्रीय अधिकारी के पद के लिए भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.