रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे. थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? -आयोडीन-131 का अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं? -लवण कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है? -हाइड्रोलाइसिस आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्राय: पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में कौन-सी गैस रहती है? -सोडियम जब एथिलीन की प्रतिक्रिया सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ करायी जाती है, तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है? -मस्टर्ड गैस मौसम संबंधी ज्ञान के प्रेक्षक गुब्बारों के भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? -हीलियम का परमाणु बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय विखण्डन पर हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय संलयन पर भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर इंडियन पॉलिटिक्स से सम्बंधित कुछ खास प्रश्नोत्तर जानिए, क्या कहता है 3 जनवरी का इतिहास जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.