रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे. 1. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ? (A) H-1 (B) N-15 (C) O-16 (D) C-12 2. निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ? (A) जॉन डाल्टन (B) मैडम क्यूरी (C) चैडविक (D) फैराडे 3. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ? (A) 10 (B) 8 (C) 6 (D) 20 4. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ? (A) 9 (B) 8 (C) 11 (D) 10 5. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ? (A) इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन (B) इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन (C) न्यूट्रॉन व प्रोटॉन (D) प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन 6. अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ? (A) हाइजेनबर्ग (B) पाउली (C) रदरफोर्ड (D) ट्रेविरेनस 7. नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ? (A) γ -कण (B) β -कण (C) X - कण (D) α -कण 8. किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ? (A) इलेक्ट्रॉन पर (B) न्यूट्रॉन पर (C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर (D) प्रोटॉन पर 9. किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ? (A) परमाणु संख्या पर (B) द्रव्यमान संख्या पर (C) परमाणु द्रव्यमान भार पर (D) परमाणु भार पर 10. निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ? (A) धन आयन (B) परमाणु (C) नाभिक (D) फोटॉन ये भी पढ़े- केमिस्ट्री से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में जानिए केमिस्ट्री से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.