केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

 

1. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है ?

(A) लोहा (B) सीसा (C) सोडियम (D) ताँबा

2. साधारण नमक है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट (B) सोडियम क्लोराइड (C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं

3. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाला बेकिंग पाउडर क्या होता है ?

(A) सोडियम क्लोराइड (B) सोडियम सल्फेट (C) सोडियम बाइकार्बोनेट (D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्न लवणों में से सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है ?

(A) सोडियम क्लोराइड (B) सोडियम सल्फेट (C) कैल्सियम क्लोराइड (D) सोडियम बाइकार्बोनेट

5. फोटोग्राफी में स्थायीकर के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है ?

(A) सोडियम सल्फेट (B) सोडियम थायोसल्फेट (C) कैल्सियम क्लोराइड (D) इनमें से कोई नहीं

6. कौन-सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होती है ?

(A) एल्युमीनियम (B) चाँदी (C) सोना (D) लोहा

7. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं ?

(A) कोल गैस (B) प्रणोदक (C) कोक (D) बायोमास

8. निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?

(A) कोयला (B) केरोसिन (C) हाइड्रोजन (D) डीजल

9. गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ?

(A) गैस (B) ठोस (C) द्रव (D) एक घोल

10. धातु की प्रकृति कैसी होती है ?

(A) उदासीन (B) विद्युत ऋणात्मक (C) विद्युत धनात्मक (D) इनमें से कोई नहीं

 

ये भी पढ़े-

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

विवेकानंद महाविद्यालय ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना

फिर अशिक्षा के भंवर में फंसा बिहार बोर्ड, कश्मीर को बताया अलग देश

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News