केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है ?

(A) पीला फॉस्फोरस (B) बैंगनी फॉस्फोरस (C) लाल फॉस्फोरस (D) काला फॉस्फोरस

पीला फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है ?

(A) हवा में (B) कैरोसिन में (C) जल में (D) पेट्रोल में

दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है ?

(A) लाल फॉस्फोरस (B) सेलिनियम (C) सिलिकॉन (D) इनमें से कोई नहीं

घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?

(A) नियॉन (B) फ्रिऑन (C) नाइट्रोजन (D) अमोनिया

जल में आसानी से घुलनशील है ?

(A) नाइट्रोजन (B) आयोडीन (C) अमोनिया (D) कार्बन

निम्नलिखित में कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है ?

(A) लोहा (B) नाइट्रोजन (C) ऑक्सीजन (D) हाइड्रोजन

निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?

(A) ऑक्सीजन (B) ओजोन (C) हाइड्रोजन (D) कार्बन डाइऑक्साइड

टेफ्लॉन में पाया जाने वाला हैलोजन है ?

(A) क्लोरीन (B) आयोडीन (C) ब्रोमीन (D) फ्लोरिन

एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (B) आसुत जल (C) नाइट्रिक अम्ल (D) सल्फ्यूरिक अम्ल

वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ?

(A) हाइड्रोजन सल्फाइड (B) कार्बन डाइऑक्साइड (C) नाइट्रोजन (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

इस यूनिवर्सिटी में निकली 36000 रु प्रतिमाह की नौकरी

इस यूनिवर्सिटी में निकली निदेशक पद पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

HAL में 10th पास के लिए भर्ती का शानदार अवसर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News