इंदौर। इन्वेस्टर्स मीट शुरू होने से पहले ही 30 से ज़्यादा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज सिंह से मिलकर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है। इन कंपनियों मे से 2 कंपनियों का व्यापार बिलियन डॉलर में किया जाने का अंदेशा है। इनमे से प्रमुख प्रस्ताव, प्रदेश में रीफाइनरी, इंदौर में मॉल, कन्वेक्शन सेंटर और सिंगापुर की बैंकिंग कंपनी ने बैंकों में बीपीओ लाने का रखा गया है। मप्र औद्योगिक विकास निगम के एमडी ने बताया कि जिन भी प्रवासियों ने निवेश करने की इच्छा जताई, उन्हे लगातार सीएम से मिलवाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसे बनाने की फेक्ट्री, बॉटनिक प्लांट, इंदौर-उज्जैन के बिच फाइव स्टार होटल बनाने के प्रपोजल भी मिले है। तेल के बड़े निर्माताओं मे से एक पॉम है, इस कंपनी ने पहले छिंदवाड़ा में ज़मीन ली थी, अब इसमें कुछ बदलाव के साथ कंपनी 10 मीट्रिक टन उत्पादन की क्रूड आइल रिफाइनरी लगाना चाहती है। लुलू ग्रुप कंपनी के 22 देशों में 232 डिपार्टमेंटल स्टोर और मॉल है। कंपनी ने प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग, होटल, इंदौर मॉल, हाइपरमार्केट, कन्वेंशन सेंटर में निवेश करने पर चर्चा की है, कंपनी के भारत में कुल 5 मॉल है। डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ सिंगापूर ने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्टर फंडिंग, बीपीओ में निवेश करने की इच्छा जताई है। 'जिस पॉवर प्रोजेक्ट पर उठ रही उंगलियां, उस पर...', जोशीमठ जा रहीं उमा भारती का आया बड़ा बयान खजराना गणेश में हुई तिल चतुर्थी मेले की शुरुआत, बप्पा ने पहने 2 करोड के आभूषण विदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासियों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू