रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली इन मामूली चीज़ो की कीमत चांदी से भी ज्यादा है

आप अपनी दिनचर्या में रोजाना कुछ ऐसी चीज़ो का उपयोग करते है जिनका भाव चांदी से भी ज्यादा होता है. जी हाँ... जिन चीज़ो को आप मामूली-सा और सस्ता समझते है असल में चीज़े ऐसी होती नहीं हैं बल्कि वो चांदी के भाव से भी कई ज्यादा महँगी होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीज़ो के बारे में बता रहे है जो बेहद कीमती होती है लेकिन फिर भी आप उन्हें लगभग रोजाना ही उपयोग में लेते है. आइये जानते है इन चीज़ो के बारे में-

वनीला आइसक्रीम- आप सभी ने कई बार वनीला आइसक्रीम तो खाई ही होगी. बाकियों के मुकाबले ये आइसक्रीम सस्बे सस्ती होती हैं लेकिन असल में ये चांदी के भाव से भी ज्यादा महँगी होती है.

केसर- केसर को मसालों की श्रेणी में सबसे महंगा बताया जाता है. आपको बता दें एक किलो केसर बनने के लिए लगभग डेढ़ लाख फूलों की जरुरत होती है. केसर चांदी से कई ज्यादा महंगी होती है. अगर इसकी कीमत की ही बात की जाए तो एक ग्राम केसर की कीमत 1 लाख 36 हजार रुपये से लेकर करीब सवा 10 लाख के बीच तक होती है.

कॉफी- किसी-किसी को चाय की लत होती है तो किसी को कॉफी पीने की. वैसे कॉफी अलग-अलग कीमतों की होती है और कुछ कॉफी तो ऐसी होती है जिनकी कीमत चांदी से कई ज्यादा होती है. थाईलैंड में हाथियों के मल से ब्लैक आइवरी कॉफ़ी बनाई जाती है. इस कॉफी की कीमत लगभग सवा लाख रूपए होती है.

प्रिंटर की इंक- प्रिंटर में यूज़ होने वाली काले और नील रंग की इंक तो आसानी से मिल जाती है लेकिन रंगीन इंक मिलने में थोड़ी दिक्कत आती है. एक किलो इंक खरीदने में लगभग 1,733 डॉलर खर्च करने पड़े है, इस हिसाब से तो अगर चांदी की इंक का इस्तेमाल किया जाए तो वो आपको सस्ता पड़ेगा.

जब लड़की ने Amazon को ट्वीट कर कहा बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, मिला यह जवाब

कभी सोचा है कि अखबार में नीचे की तरफ चार रंग-बिरंगे बिंदु क्यों होते है

जो आप सोचते है उसके लिए नहीं बल्कि इसलिए दिए जाते है नए कपड़ों के साथ एक्स्ट्रा पीस और बटन

 

Related News