इस डिवाइस के जरिए ढूंढ सकेंगे चोरी किया हुआ मोबाइल

नई दिल्ली. यदि आपको फोन रख कर भूलने की बीमारी है या फिर आपका बहुत कीमती फोन चोरी हो गया तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अमेरिका के मोबाईल इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप सीटीआईए ने स्टोलन फोन चेकर डिवाइस की शुरुआत की है, जिससे गम या चोरी किए फोन को आप अब खोज सकते है. इसमें जीएसएमए डिवाइस चेक नाम का टेक्निकल टूल लगा हुआ है.

इस टूल के माध्यम से यूजर्स को अमेरिका में स्मार्टफोन के होने पर मदद करेगा. इस डिवाइस का एक दिन में पांच बार किया जा सकता है. यह सर्विस वायरलेस इंडस्ट्री के साथ मोबाइल के खोने या चोरी होने के वास्तविक समय की भी जानकारी जुटाती है. स्टोलन फोन चक्र इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर डिवाइस को देखने का काम करता है.

इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिफायर एक अनोखा कोड है, जो कि हर मोबाईल फोन में मौजूद होता है. आईफोन डिवाइस में यह कोड पीछे की तरफ प्रिंट होता है, किन्तु दूसरी डिवाइज में यह मेन्यू सेटिंग में होता है. इस सर्विस के तहत एक स्मार्टफोन के 10 साल से ज्यादा के रिकॉर्ड को रखा जाता है, जिसमें फोन की हिस्ट्री, डिवाइस मॉडल इन्फर्मेशन और कैपेबलिटी की जानकारी शामिल है.

ये भी पढ़े 

जस्टिन बीबर के शो से चोरों की हुई चाँदी...

बिना ब्याज के ईएमआई पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन

IPL में सट्टा लगाने वाले पांच सट्टेबाज गाजियाबाद से गिरफ्तार

 

Related News