पार्स्ली, का इस्तेमाल ज़्यादातर खाने को सजाने के लिए किया जाता है. पर क्या आप जानती है पार्स्ली की पत्तिया आपके चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर कर सकती है. अगर इसकी पत्तियो का फेस मास्क चेहरे पर लगाए तो दाग-धब्बों से आराम पा सकते है.इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व चेहरे की झुर्रियों को कम करते हैं. आइए जानते है इसे बनाने के तरीके के बारे में - सामग्री- पार्स्ली की पत्तियां,1 चम्मच नींबू,2 चम्मच शहद,गुलाब जल 1-पार्स्ली की पत्तियों धो कर काट लें. और फिर इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. 2-अब इस पेस्ट में नींबू रस और शहद मिलाये. इस्तेमाल करने का तरीका- 1-इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपना चेहरा धोकर साफ कर लें. 2-अब इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाये. और 20 मिनट बाद को ठंडे पानी से धो लें. 3-फिर कॉटन बॉल में गुलाब जल की डालकर अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. 4-ये मास्क आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर करेगा.और साथ ही आपकी त्वचा को मुलायम भी बनाएगा. नेल पोलिश से जुड़े कुछ खास टिप्स गर्भवती महिलाओ के लिए फायदेमंद है तुलसी ब्यूटी के लिए बेस्ट है भीगे चावल