स्किन को चमकदार बनाते है ये फेस पैक

हर लड़की का सपना होता है की उसकी स्किन सुन्दर होने के साथ साथ चमकदार भी रहे.पर गलत खान पान और लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे की स्किन की चमक कही खो सी जाती है.ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से भी स्किन की चमक वापस नहीं आती है.पर आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है.

नीम और हल्दी

2 टीस्पून नीम पेस्ट,3-4 चुटकी हल्दी पाउडर,1 टीस्पून whipped क्रीम

इस्तेमाल करने का तरीका   इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम, हल्दी औैर क्रीम को मिलाकर पीस ले.अब इसे 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं.फिर चेहरे को पानी से धो लें. 

नीम और तुलसी 

नीम के पत्ते,तुलसी के पत्ते,1 टीस्पून शहद,1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी

इस्तेमाल करने का तरीका   सबसे पहले नीम और तुलसी के पत्तों को धोकर अच्छे से सुखा ले.जब ये अच्छे से सूख जाये तो इनको पीस कर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर में शहद, मुल्तामी मिट्टी और कुछ बूंदे पानी की डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं. और फिर ठन्डे पानी से धो ले.

 

निम्बू से बढ़ाये अपने नाखुनो की ग्रोथ

नारियल तेल दूर करता है स्किन से सेल्युलेट की समस्या

केसर के इस्तेमाल से पाए पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा

 

Related News